जौनपुर। पाल एकता मंच के अध्यक्ष सुनील पाल व संयोजक उमाशंकर पाल प्रधान ने जौनपुर की कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिये मंच राष्ट्रीय की कार्यकारिणी से विचार-विमर्श किया। साथ ही समाज को जागृत करने के लिये संस्था का विस्तार किया। समाज के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले, निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाले, जौनपुर में धनगर गड़ेरिया को जागृत करने वाले विनोद पाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया। जनपद के नौपेड़वा क्षेत्र के उटरूकला निवासी श्री पाल का कहना है कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है, उस कार्य को पूरी ईमानदारी से करूंगा।
Tags
Jaunpur