जौनपुर। भागीदारी आंदोलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र प्रजापति एवं राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा. महेश चन्द्रा प्रजापति का जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति एवं अखिल भारतीय कुम्भकार समाज के प्रदेश महासचिव महेन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। लखनऊ से मऊ जाते समय नगर के पालिटेक्निक चौराहे पर हुये स्वागत के दौरान प्रेमचन्द्र प्रजापति ने कहा कि जब चुनाव आता है तभी सभी बड़ी पार्टियां अति पिछड़े व अति दलित जाति के नेता को लगाकर अपनी पार्टी की रैली, जनसभा आदि करके लोक-लुभावन बातें करते हैं और हमारा वोट हासिल कर लेते हैं। जब हिस्सेदारी की बात आती है तब वही नेता पार्टी का हवाला देकर चुप हो जाते हैं। इस अवसर पर मिठाई लाल प्रजापति, परमानन्द प्रजापति, प्रेमनाथ, ज्ञानेन्द्र, प्रमोद, राकेश, संदीप सरोज, योगेश मौर्य, रामपलट प्रजापति, अरून प्रजापति, मोहन प्रजापति, समरजीत प्रजापति, ब्रह्मदेव प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur