बेहद प्यारी है यह तस्वीर, जाह्नवी के बाल बनाती दिखीं अंशुला



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
कपूर सिबलिंग्स का प्यार सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर के प्यार की। अक्सर सोशल मीडिया पर ये एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। अब बड़ी बहन अंशुला कपूर के जन्मदिन के मौके पर जाह्नवी कपूर ने अंशुला के साथ एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।
इससे पहले दोनों बहनों को एक-दूसरे को ट्रोलर्स से डिफेंड करते हुए देखा गया था। जाह्नवी कपूर को जब भी सोशल मीडिया पर कोई बुरा-भला बोलता है तो अंशुला तुरंत उनके बचाव में उतर आती हैं। इसी तरह हाल में एक रिऐलिटी शो में जाह्नवी की मदद न करने पर सोशल मीडिया पर अंशुला को रेप की धमकियां तक मिलने लगी थीं। इसके बाद जाह्नवी ने ट्रोलर्स को जवाब दिया था। अंशुला के बर्थडे पर जाह्नवी कपूर ने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अंशुला जाह्नवी के बाल बना रही हैं। इसके साथ कैप्शन में जाह्नवी ने लिखा है, सभी के लिए स्पेशल, हमारे सुरक्षित और स्पेशल महसूस होने का कारण। आप जितना सोच सकती हैं, मैं आपसे उससे ज्यादा प्यार करती हूं।
इस साल फरवरी में जाह्नवी और खुशी की मां श्रीदेवी के निधन के बाद सौतेले भाई-बहन अंशुला और अर्जुन ने खुशी-जाह्नवी को काफी सपॉर्ट किया था। इसके बाद अक्सर ये सभी साथ में दिखाई देते हैं। भाई अर्जुन कपूर ने भी अंशुला को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534