बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में सीवर लाइन का काम जोरों से चल रहा है। शुक्रवार को कस्बे के घनश्यामपुर रोड पर जेसीबी मशीन से सीवर लाइन की खुदाई होने के बाद मजदूर खुदी हुई नाली से मिट्टी निकालकर नाली की सफाई कर रहे थे। उसी समय अचानक मिट्टी टीले के स्वरूप बनाते हुए खिसक गई जिससे इंद्रजीत सरोज (48) पुत्र बब्बू सरोज निवासी चितौड़ी थाना बख्शा गम्भीर घायल हो गये तथा दूसरा सब्बीर अंसारी (44) पुत्र मरहूम हबीब को हल्की चोट लगी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
Tags
Jaunpur