पत्नी एवं नाबालिक बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल

बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अभयचन्दपट्टी गांव निवासी अमरनाथ यादव उर्फ पप्पू व पड़ोसी गाँव ढेरापुर निवासी गुड्डू यादव की कार दुर्घटना में मृत से लोग स्तब्ध है। मृतक पप्पू के घर उमड़ी भीड़ के बीच लोग बरबस ही उसके द्वारा बढ़-चढ़ कर अपने करीबी लोगों के कार्यों की खूब चर्चा करते देखे गये। उधर मृतक की पत्नी एवं नाबालिक बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कुल्हनामऊ निवासी गोपाल बीते सोमवार को किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया था। गोपाल के परिवार वालो की माली हालत ठीक न होने से उसके इलाज की जिम्मेदारी खुद पप्पू ने उठाते हुए बेहतर उपचार के लिए वाराणसी में भर्ती करवा दिया। गुरुवार को अपनी बैगनआर कार से मित्र गुड्डू यादव, राजेश यादव एवं दीपू यादव के साथ उसे देखने वाराणसी चला गया। वापस आते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही घर से करीब कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे कार चला रहे पप्पू व गुड्डू की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। रात्रि में ही सूचना परिजनों को मिली तो हाहाकार मच गया। चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर पप्पू ट्रक मालिक के साथ अपने करीबी लोगों की मदद किया करता था। मौत से पत्नी अनीता, नाबालिग पुत्री मुस्कान एवं पुत्र अमन व कल्लू का रो-रोकर बुरा हाल है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534