महाविद्यालयों को विवि ने भेजा पत्र, पत्र मिलते ही महाविद्यालय में मची हड़कम्प
करंजाकला, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 190 महाविद्यालयों को अर्थदण्ड लगा। मुख्य परीक्षा 2018-19 की छात्र-छात्राओं के फार्म आनलाइन ने होने से महाविद्यालयों में हड़कम्प मची है। परीक्षा के फार्म ऐसे महाविद्यालयों के फार्म नहीं ऑनलाइन नहीं हो रहे है। जिन्होंने 2017-18 में भौतिक सत्यापन निरीक्षण मण्डल की आख्या न देना, निरीक्षक मण्डल की मांग न की गई हो व विस्तरण की मांग नहीं की है। ऐसे महाविद्यालय को दो लाख जुर्माना और शपथ पत्र जिसमें यह लिखा हो कि मार्च तक मानक पूरा कर लेंगे और 2018-19 में जो कालेज उक्त मांगें नहीं पूरी की है। उनको 1 लाख रुपया जुर्माना और शपथ पत्र देना होगा। विवि ने ऐसे 190 महाविद्यालयों को पत्र जारी किया है सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द विवि के मानक और जुर्माने और शपथ पत्र जमा कर दें। जमा न करने वाले महाविद्यालयों की जिम्मेदारी होगी। महाविद्यालयों को पत्र मिलते ही हड़कम मच गई है।