टीकाकरण अभियान में सहयोग न करने पर डीएम ने लगाया जुर्माना


जौनपुर। प्रदेश में 26 नवम्बर से 10 जनवरी तक मिजल्स रुबैला का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों मिजल्स रुबैला का टीकाकरण लगाया जाना है। जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। समस्त स्कूलों के 15 वर्ष तक बच्चों को टीका लगाया जाना है। सदर तहसील में स्थित मरियम ओरिएण्टल स्कूल बेगमगंज चुंगी व सारा चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल ढालगर टोला द्वारा टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग न करने पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा दोनों स्कूलों पर 10-10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही स्पष्टीकरण मांगते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि क्यों न दोनों स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिये शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाय।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534