स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के शिविर में सैकड़ों लाभान्वित
जौनपुर। नगर के मुक्तेेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने स्थित स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में आयोजित निःशुल्क ओपीडी एवं जांच शिविर का आयोजन शुरू हुआ। सोमवार से शुरू शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इसके बाद डा. पाण्डेय ने हास्पिटल के ओपीडी, आधुनिक आपरेशन थियेटर, डायलिसिस सेण्टर, वेन्टीलेटर, पैथोलाजी सेण्टर, जनरल वार्ड, आईसीयू आदि का निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि यह हास्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस मौक ेपर आयोजक डा. आर.ए. मौर्य ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में अभी तक सैकड़ों लोग लाभांवित हुये। सोमवार को 200 से अधिक मरीजों की जांचकर दवा दी गयी। यह शिविर 8 दिसम्बर तक चलेगा। सुबह 10 से सायं 4 बजे तक फिजीशियन, सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी, हृदय रोग, न्यूरो रोग, कैंसर रोग विशेषज्ञ अपनी सेवा दिये। शिविर में आये मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करने के साथ ही उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। साथ ही जांच पारूल डायग्नोस्टिक के सौजन्य से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में उनके अलावा डा. शशि प्रताप सिंह, डा. ओपी प्रजापति, डा. अमित श्रीवास्तव, डा. सौरभ निगम, डा. रचिता निगम, डा. स्वतंत्र सिंह, डा. आशीष अनुरागी, डा. नितीश राय, डा. ज्योति पंकज, डा. सीपी वर्मा, डा. प्रियंका सिंह चौहान, डा. ए.के. मौर्य, डा. डीसी कोठारी, डा. पारूल मौर्य, डा. गीता यादव सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा सेवा दिया जा रहा है। शिविर में आये लोगों व सहयोगियों के प्रति हास्पिटल की मैनेजर श्रीमती स्नेहलता मौर्या ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर मनोज मौर्य, नीरज मौर्य, अनिल निषाद, रेनू यादव, पूजा सोनकर, मनीषा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।