बालू हटा रही थी जेसीबी, घटना से परिजनों में कोहराम
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में शुक्रवार के दिन में जेसीबी के धक्के से र्इंट की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। चीख पुकार की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। इधर किसी तरह से मलबा हटाकर घायल चारों बच्चों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताते हैं कि बल्ला यादव अपने बाउंड्रीवाल के अंदर बालू गिरवाये थे। बालू जेसीबी लगाकर हटवा रहे थे कि जेसीबी के धक्के से बाउंड्रीवाल की दीवार गिर गयी। बाउंड्रीवाल के पीछे चार बच्चे आयुष (12) पुत्र रिंकू राजभर, हरीश (6) पुत्र इरफान, असद (8) पुत्र आफताब तथा शिवशंकर राजभर (6) पुत्र सोनू राजभर खेल रहे थे कि दीवाल की चपेट में आ गये। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय थाने पर सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले गये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चारों बच्चों की गम्भीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां आयुष, हरीश, असद की मौत हो गयी जबकि शिवशंकर की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस इंस्पैक्टर देवतानन्द सिंह ने चालक सहित जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया। तीन बच्चों की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर फैल गई। इस मौके पर एसडीएम केराकत भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि आयुष अपने माता-पिता का इकलौता संतान था और असद पांच बहनों में इकलौता संतान था व हरीश दो भाइयों में सबसे बड़ा लड़का था। गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।
Tags
Jaunpur