जौनपुर। महावीर कान्वेंट स्कूल नखास में खसरा एवं रूबेला रोगों के प्रति अभियान के दौरान टीकाकरण शिविर लगाया गया। मंगलवार को स्कूल पहुंची टीम ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का टीकाकरण किया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अश्विन जायसवाल ने बताया कि मिजिल्स रूबेला बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिये टीका कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में प्रबंधक अतुल जायसवाल ने सभी बच्चों को टीका लगवाया। साथ ही मिजिल्स, खसरा रूबेला के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर एएनएम शैलजा सिंह, इस्पेक्टर रामजीत, अंकित श्रीवास्तव, विजय यादव, धुव्र कुमार, कार्तिकेय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य रागिनी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur