जौनपुर। युवा क्रिकेट क्लब कलापुर द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करंजाकला ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील यादव मम्मन ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इसके पहले आयोजन समिति द्वारा उद्घाटनकर्ता श्री यादव का माल्यार्पण करके स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री यादव ने कहा कि खेल से मन, मस्तिष्क के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। लोगों को अपने जीवन में किसी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये। इस अवसर पर कन्हैया लाल गुप्ता, रमेश यादव, अशोक कुमार सहित तमाम क्षेत्रीय लोग, खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन समिति ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur