खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खलसापट्टी गांव में शुक्रवार को पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा मंडल गभिरन के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने गौ पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में लगभग 400 पशुओं का उपचार किया गया। पालकों को पशु बीमा योजना, बाझपन, कृत्रिम गर्भाधान, कीड़ी और किलनी की दवा तथा मिनरल पाउडर वितरित किया गया। पशुचिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रभान भारशिव ने पशुपालकों को पशु संमबधित रोगों के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। इस मौके पर सूरज सिंह, हरिशंकर सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, अजय यादव, अमरनाथ मिश्रा, राकेश यादव, सुशील यादव, नीलेश आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur