Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। श्री बाबा बटुक भैरव जी का वार्षिक त्रिगुणात्मक श्रृंगार 16 व 17 दिसम्बर दिन क्रमशः रविवार एवं सोमवार को सुनिश्चित है जो सात्विक, राजसी एवं मातसिक ढंग से मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये बाबा के भक्त सच्चिदानन्द सिलाची ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उक्त आयोजन वाराणसी के कमच्छा में स्थित बटुक भैरव मन्दिर में होगा। सिलाची ने बताया कि 16 दिसम्बर को बाबा का पंचामृत स्नान, सात्विक श्रृंगार एवं आरती होगी जिसेक बाद राजसी श्रृंगार के साथ छप्पन भोग चढ़ेगा। साथ ही बटुक रूद्र महायज्ञ के बाद महाआरती होगी जिसके बाद तामसी श्रृंगार व तामसी पूजन के साथ पंचमकार द्वारा चक्रासन पूजन होगा। उन्होंने आगे बताया कि 17 दिसम्बर को बटुक पूजा के साथ प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन सुनिश्चित है सुबह 11 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। श्री बाबा बटुक भैरव जी का वार्षिक त्रिगुणात्मक श्रृंगार 16 व 17 दिसम्बर दिन क्रमशः रविवार एवं सोमवार को सुनिश्चित है जो सात्विक, राजसी एवं मातसिक ढंग से मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये बाबा के भक्त सच्चिदानन्द सिलाची ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उक्त आयोजन वाराणसी के कमच्छा में स्थित बटुक भैरव मन्दिर में होगा। सिलाची ने बताया कि 16 दिसम्बर को बाबा का पंचामृत स्नान, सात्विक श्रृंगार एवं आरती होगी जिसेक बाद राजसी श्रृंगार के साथ छप्पन भोग चढ़ेगा। साथ ही बटुक रूद्र महायज्ञ के बाद महाआरती होगी जिसके बाद तामसी श्रृंगार व तामसी पूजन के साथ पंचमकार द्वारा चक्रासन पूजन होगा। उन्होंने आगे बताया कि 17 दिसम्बर को बटुक पूजा के साथ प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन सुनिश्चित है सुबह 11 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा।
Tags
Jaunpur