Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन विगत 21, 22, 23 दिसम्बर को बेपटिस्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगरा में हुआ। जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष सरोज कुुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि संगठन से विचार विमर्श के उपरांत यथाशीघ्र शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक कदम उठाने और माध्यमिक शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
प्रांतीय अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने कहा कि यदि शिक्षक समस्याओं का समाधान आगामी 20 जनवरी तक नहीं हुआ तो 21 जनवरी को सरकार को चेतावनी स्वरुप शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बोर्ड परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार भी किया जाएगा जिसका उत्तरदायित्व सरकार का होगा।
प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि संगठन अपनी आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। पुरानी पेंशन बहाली, विनयमितीकरण, वित्तविहीन साथियों की सेवा नियमावली, मानदेय, कैशलेश, चिकित्सा सुविधा सहित सभी मांगों के लिए आर-पार की लड़ाई की जाएगी। संगठन के सभी संघर्ष में जनपद पूर्व की भांति ऐतिहासिक भूमिका निभाते हुए मूल्यांकन बहिष्कार को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रांतीय मंत्री डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि जनपद सभी संघर्षों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन विगत 21, 22, 23 दिसम्बर को बेपटिस्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगरा में हुआ। जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष सरोज कुुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि संगठन से विचार विमर्श के उपरांत यथाशीघ्र शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक कदम उठाने और माध्यमिक शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
प्रांतीय अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने कहा कि यदि शिक्षक समस्याओं का समाधान आगामी 20 जनवरी तक नहीं हुआ तो 21 जनवरी को सरकार को चेतावनी स्वरुप शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बोर्ड परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार भी किया जाएगा जिसका उत्तरदायित्व सरकार का होगा।
प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि संगठन अपनी आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। पुरानी पेंशन बहाली, विनयमितीकरण, वित्तविहीन साथियों की सेवा नियमावली, मानदेय, कैशलेश, चिकित्सा सुविधा सहित सभी मांगों के लिए आर-पार की लड़ाई की जाएगी। संगठन के सभी संघर्ष में जनपद पूर्व की भांति ऐतिहासिक भूमिका निभाते हुए मूल्यांकन बहिष्कार को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रांतीय मंत्री डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि जनपद सभी संघर्षों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा।
Tags
Jaunpur