Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय चौराहे के पट्टीनरेंद्रपुर मोड़ पर लगे इंडिया बैंक के एटीएम से पैसा निकालने आये युवक का तीन बदमाशों ने जबरन एटीएम छीन उसके खाते से तीन बार में 25 हजार रुपये निकाल लिया। पीड़ित जब बैंक पहुंचा तो खाते से रुपया गायब देख सन्न रह गया। घटना की सूचना थाने पर दी गई है।
सौरइयां गांव निवासी रूबी चौधरी पुत्री जोखई का स्थानीय यूबीआई शाखा में खाता है। जिस पर उसने एटीएम जारी करा रखा है। सोमवार की दोपहर उसका भाई रवि चौधरी एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने आया था। चौराहे के बगल एटीएम मशीन के पास जा रहा था कि वहां खड़े तीन युवक जबरन उसका कार्ड छीन भाग गये। युवक खाते पर रोक लगवाने के लिए भागते हुए घर गया। जहां से खाताधारक अपनी बहन को लिवाकर बैंक शाखा पर आया। बैंक मैनेजर ने जब खाता खंगाला तो उसमें से तीन बार में 25 हजार रुपये एटीएम कार्ड के जरिए निकाल लिया गया था। घटना की सूचना थाने पर दे दी गई है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय चौराहे के पट्टीनरेंद्रपुर मोड़ पर लगे इंडिया बैंक के एटीएम से पैसा निकालने आये युवक का तीन बदमाशों ने जबरन एटीएम छीन उसके खाते से तीन बार में 25 हजार रुपये निकाल लिया। पीड़ित जब बैंक पहुंचा तो खाते से रुपया गायब देख सन्न रह गया। घटना की सूचना थाने पर दी गई है।
सौरइयां गांव निवासी रूबी चौधरी पुत्री जोखई का स्थानीय यूबीआई शाखा में खाता है। जिस पर उसने एटीएम जारी करा रखा है। सोमवार की दोपहर उसका भाई रवि चौधरी एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने आया था। चौराहे के बगल एटीएम मशीन के पास जा रहा था कि वहां खड़े तीन युवक जबरन उसका कार्ड छीन भाग गये। युवक खाते पर रोक लगवाने के लिए भागते हुए घर गया। जहां से खाताधारक अपनी बहन को लिवाकर बैंक शाखा पर आया। बैंक मैनेजर ने जब खाता खंगाला तो उसमें से तीन बार में 25 हजार रुपये एटीएम कार्ड के जरिए निकाल लिया गया था। घटना की सूचना थाने पर दे दी गई है।
Tags
Jaunpur