Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में शनिवार को बैंक से रूपया निकालकर जा रहे फ्रेंचाइजी कर्मी को ओवरटेक कर बदमाश 3 लाख 18 हजार रूपया लूटकर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस बदमाशों की सुराग में लग गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजियामऊ गांव निवासी राजू विश्वकर्मा गांव में ही यूबीआई की सहज जनसेवा केन्द्र खोल रखा है। राजू रोज की भांति करीब 12 बजे यूनियन बैंक नौपेड़वा से 3 लाख 18 हजार रूपया निकालकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में बैग रख अपने केन्द्र के लिये चला। राजू अभी चुरावनपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से एक अपाचे पर सवार 3 बदमाश राजू के मो
टरसाइकिल पर टक्कर मारकर गिरा दिया। राजू के मोटरसाइकिल से गिरते ही बदमाश उसकी पिटाई करने लगे। असलहे से सिर पर वार करके बैग में रखा रूपया लेकर फायरिंग करते हुये नौपेड़वा की तरफ मई मार्ग होते हुये भाग गये। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविन्द यादव अपनी टीम के साथ पीछे लगे हुये हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका था।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में शनिवार को बैंक से रूपया निकालकर जा रहे फ्रेंचाइजी कर्मी को ओवरटेक कर बदमाश 3 लाख 18 हजार रूपया लूटकर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस बदमाशों की सुराग में लग गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजियामऊ गांव निवासी राजू विश्वकर्मा गांव में ही यूबीआई की सहज जनसेवा केन्द्र खोल रखा है। राजू रोज की भांति करीब 12 बजे यूनियन बैंक नौपेड़वा से 3 लाख 18 हजार रूपया निकालकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में बैग रख अपने केन्द्र के लिये चला। राजू अभी चुरावनपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से एक अपाचे पर सवार 3 बदमाश राजू के मो
टरसाइकिल पर टक्कर मारकर गिरा दिया। राजू के मोटरसाइकिल से गिरते ही बदमाश उसकी पिटाई करने लगे। असलहे से सिर पर वार करके बैग में रखा रूपया लेकर फायरिंग करते हुये नौपेड़वा की तरफ मई मार्ग होते हुये भाग गये। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविन्द यादव अपनी टीम के साथ पीछे लगे हुये हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका था।
Tags
Jaunpur



