Jaunpur Live : पारिवारिक कलह से क्षुब्ध दो युवक ने खाया विषाक्त



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर दो युवकों ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर में रखा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के उसरहटा गांव निवासी अमित कुमार (19) पुत्र पाँचू, सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (22) पुत्र श्यामजीत विश्वकर्मा ने परिजनों की डांट से छुब्ध होकर घर में रखा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजनों ने उपचार हेतु राजकीय दोनों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां कृष्ण कुमार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।



खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534