Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
लगाया गया पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के वाराणसी रोड पर स्थित शुभान हॉस्पिटल पर शाम चार बजे के आस-पास चार दिन के नवजात शिशु का चिकित्सकों के लापरवाही से मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने जमकर हॉस्पिटल पर हंगामा किया। स्थानीय पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये पर पुलिस राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण चिकित्सक पर कार्रवाई करने से बचती रही और उल्टे परिजनों को कैंपस से ढकेलती रही।
नगर स्थित है शुभान हॉस्पिटल में शुक्रवार को संजीव कुमार अपनी पत्नी खुशबू प्रजापति ग्राम बलभद्रपुर थाना नेवढि़या ने 28 दिसम्बर को शाम छह बजे डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया था। डिलीवरी डॉ. प्रेम जी पांडेय व डॉ. शाहीन खान ने मिलकर सामान्य डिलीवरी कराया था और बच्चा पैदा हुआ। डिलीवरी के बाद चिकित्सक ने लापरवाही करते हुए सुबह जच्चा-बच्चा सहित घर जाने के लिए छोड़ दिया। घर पहुंचने पर बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन पुन: शुभान हॉस्पिटल में बच्चे को लेकर आ गए। चिकित्सक ने बच्चे को ऑक्सीजन में रख दिया पर बच्चे ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया था। चिकित्सक परिजनों से मृत्यु का समाचार छुपाते रहे। अंत में हारकर बच्चे के पिता संजीव कुमार ने ऑक्सीजन रूम में घुसकर बच्चे को निकाला तो बच्चा मर चुका था जिसे परिजनों ने हंगामा कर दिया कि जब हम लोग कह रहे थे कि आप से कंट्रोल नहीं हो रहा है तो हमें बताइए पर चिकित्सक हम लोगों को न बताकर पैसे की मांग कर रहा था। मृत बच्चे के लेकर परिजन रेलवे क्रसिंग वाराणसी रोड पर जाम लगाया और उसके बाद हॉस्पिटल में आकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची तो परिजनों को समझाने लगी पर परिजन चिकित्सक की डिग्री की जांच पर अड़ गए तो पुलिस राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण चिकित्सक से पूछना भी मुनासिब नहीं समझा और सड़क पर खड़े होकर तमाशबीन पुलिस बनी रही। विवश होकर परिजन पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते रहे और थक हारकर बच्चे के शव को लेकर घर चले गए।
इस संबंध में हॉस्पिटल के चिकित्सक प्रेम जी पांडेय से इस जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी लेडीज चिकित्सक शाहीन खान बीएमएस द्वारा डिलीवरी कराया गया था। बच्चे को दूसरे दिन पुन: आने पर ऑक्सीजन में रखा गया था तो परिजन ऑक्सीजन से निकाल कर छत पर लेकर चले गये और मैं व्यस्त था जिस पर ध्यान नहीं जा सका इसलिए बच्चे की मौत हुई है और बच्चे के ऑक्सीजन से निकालते समय किसी स्टाफ ने भी ध्यान नहीं दिया था। शुभान हस्पिटल पर चिकित्सकों के डिग्री का कोई भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है। सिर्फ बोर्ड पर प्रेम जी पांडेय मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. शाहीन खान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ लिखा हुआ है इनकी डिगरियां क्या है? ये नहीं मालूम।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
लगाया गया पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के वाराणसी रोड पर स्थित शुभान हॉस्पिटल पर शाम चार बजे के आस-पास चार दिन के नवजात शिशु का चिकित्सकों के लापरवाही से मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने जमकर हॉस्पिटल पर हंगामा किया। स्थानीय पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये पर पुलिस राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण चिकित्सक पर कार्रवाई करने से बचती रही और उल्टे परिजनों को कैंपस से ढकेलती रही।
नगर स्थित है शुभान हॉस्पिटल में शुक्रवार को संजीव कुमार अपनी पत्नी खुशबू प्रजापति ग्राम बलभद्रपुर थाना नेवढि़या ने 28 दिसम्बर को शाम छह बजे डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया था। डिलीवरी डॉ. प्रेम जी पांडेय व डॉ. शाहीन खान ने मिलकर सामान्य डिलीवरी कराया था और बच्चा पैदा हुआ। डिलीवरी के बाद चिकित्सक ने लापरवाही करते हुए सुबह जच्चा-बच्चा सहित घर जाने के लिए छोड़ दिया। घर पहुंचने पर बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन पुन: शुभान हॉस्पिटल में बच्चे को लेकर आ गए। चिकित्सक ने बच्चे को ऑक्सीजन में रख दिया पर बच्चे ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया था। चिकित्सक परिजनों से मृत्यु का समाचार छुपाते रहे। अंत में हारकर बच्चे के पिता संजीव कुमार ने ऑक्सीजन रूम में घुसकर बच्चे को निकाला तो बच्चा मर चुका था जिसे परिजनों ने हंगामा कर दिया कि जब हम लोग कह रहे थे कि आप से कंट्रोल नहीं हो रहा है तो हमें बताइए पर चिकित्सक हम लोगों को न बताकर पैसे की मांग कर रहा था। मृत बच्चे के लेकर परिजन रेलवे क्रसिंग वाराणसी रोड पर जाम लगाया और उसके बाद हॉस्पिटल में आकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची तो परिजनों को समझाने लगी पर परिजन चिकित्सक की डिग्री की जांच पर अड़ गए तो पुलिस राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण चिकित्सक से पूछना भी मुनासिब नहीं समझा और सड़क पर खड़े होकर तमाशबीन पुलिस बनी रही। विवश होकर परिजन पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते रहे और थक हारकर बच्चे के शव को लेकर घर चले गए।
इस संबंध में हॉस्पिटल के चिकित्सक प्रेम जी पांडेय से इस जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी लेडीज चिकित्सक शाहीन खान बीएमएस द्वारा डिलीवरी कराया गया था। बच्चे को दूसरे दिन पुन: आने पर ऑक्सीजन में रखा गया था तो परिजन ऑक्सीजन से निकाल कर छत पर लेकर चले गये और मैं व्यस्त था जिस पर ध्यान नहीं जा सका इसलिए बच्चे की मौत हुई है और बच्चे के ऑक्सीजन से निकालते समय किसी स्टाफ ने भी ध्यान नहीं दिया था। शुभान हस्पिटल पर चिकित्सकों के डिग्री का कोई भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है। सिर्फ बोर्ड पर प्रेम जी पांडेय मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. शाहीन खान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ लिखा हुआ है इनकी डिगरियां क्या है? ये नहीं मालूम।
Tags
Jaunpur

