Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुईथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र गलगला शहीद बाजार में दो बाइक सवार पाँच बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यवसायी को मारपीटकर दो हजार रु पये नकदी समेत मोबाइल छीनकर फरार हो गये।
सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद निवासी द्वारिका प्रसाद मौर्य की बीज भंडार की दुकान गलगला शहीद बाजार में स्थिति है। प्रतिदिन की भांति बुधवार को देर रात्रि बीज भंडार की दुकान बंदकर घर जा रहे थे। जैसे ही लखनऊ-बलिया राज्य मार्ग स्थित डीह असरफाबाद बाजार के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही दो बाइक पर पाँच बदमाश बाइक रुकवाकर तमंचा लगाकर बाइक छीनने लगे और मना करने पर मारने-पीटने लगे। इतने में दूसरे बदमाश ने जेब में रखा दो हजार रु पये मोबाइल और बाइक छीनकर भागने लगा। बदमाश जैसे ही छीनी हुई बाइक लेकर आगे बढ़े तो बाइक बंद हो गयी। शोर गुल की आवाज सुनकर ग्रामीणों के एकत्र हो जाने के कारण अपने आप को घिरा देखकर बदमाश सूरापुर की तरफ भाग गये। भुक्तभोगी की सूचना पर सरपतहां पुलिस काफी तलाश के बावजूद बदमाशों का पता लगाने में असफल रही।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुईथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र गलगला शहीद बाजार में दो बाइक सवार पाँच बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यवसायी को मारपीटकर दो हजार रु पये नकदी समेत मोबाइल छीनकर फरार हो गये।
सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद निवासी द्वारिका प्रसाद मौर्य की बीज भंडार की दुकान गलगला शहीद बाजार में स्थिति है। प्रतिदिन की भांति बुधवार को देर रात्रि बीज भंडार की दुकान बंदकर घर जा रहे थे। जैसे ही लखनऊ-बलिया राज्य मार्ग स्थित डीह असरफाबाद बाजार के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही दो बाइक पर पाँच बदमाश बाइक रुकवाकर तमंचा लगाकर बाइक छीनने लगे और मना करने पर मारने-पीटने लगे। इतने में दूसरे बदमाश ने जेब में रखा दो हजार रु पये मोबाइल और बाइक छीनकर भागने लगा। बदमाश जैसे ही छीनी हुई बाइक लेकर आगे बढ़े तो बाइक बंद हो गयी। शोर गुल की आवाज सुनकर ग्रामीणों के एकत्र हो जाने के कारण अपने आप को घिरा देखकर बदमाश सूरापुर की तरफ भाग गये। भुक्तभोगी की सूचना पर सरपतहां पुलिस काफी तलाश के बावजूद बदमाशों का पता लगाने में असफल रही।
Tags
Jaunpur

