Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
विधायक पारसनाथ व समाजसेवी गौरीशंकर ने सैकड़ों जरूरतमंदों को दिया कम्बल
जौनपुर। नगर के नखास स्थित सद्भावना पुल नवदुर्गा शिव मन्दिर पर सद्भावना मार्निंग वाकर्स क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष पीके राय के नेतृत्व में गरीब, विधवा, निराश्रित एवं दिव्यांग जन को 100 कम्बल वितरित किया गया। साथ ही क्लब ने जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ स्वच्छता के लिये जागरूक भी किया। इस मौके पर अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक ने कहा कि स्वच्छता से तमाम तरह के बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। श्री पाठक ने कहा कि बापू जी ने कहा था कि गरीब व दिव्यांग की सेवा ही नारायण की सेवा है। इस दौरान कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे हंसी से खिल उठे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य, लोलारक दूबे, बदलापुर तहसील के उप कोषाधिकारी सुरेन्द्र उपाध्याय, समाजसेवी जय प्रकाश रावत टुन्नू, माता प्रसाद रावत, काजू, राम अनुज मिश्रा, फूलचन्द बामदेव, आरबी सिंह, श्यामजी यादव, जिया लाल विश्वकर्मा, प्रबन्धक कौशलेन्द्र पाण्डेय, आरबी सिंह, अभिलाष गुप्ता, अमित तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार परियावां के कुड़वा बरबसपुर गांव में द्वारिका माई चैरिटेबल संस्था द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कम्बल वितरण गरीब व असहाय के लिये पुण्य का कार्य है। संस्था को ऐसे कार्यक्रम समय समय पर करना चाहिये। इसी क्रम में अध्यक्षता कर रहे संस्थाध्यक्ष गौरीशंकर राजनाथ चौबे ने कहा कि अपने पिता के बताये रास्ते पर चलकर गरीबों की सेवा कर रहा हूं। क्षेत्र के हर जरूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने बताया कि संस्था करीब 3 साल से कैम्प लगाकर कम्बल वितरण करती आ रही है। जनसेवा ही हमारा प्रथम ध्येय है। अपनी माटी अपने लोगों के बीच सेवा करके सुकून पाता हूं। इस अवसर पर राजनाथ चौबे, अशोक सिंह, आरबी यादव, सुनील त्रिपाठी, मुरलीधर चौबे, बैजनाथ यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के गोधना गांव में सुमित्रा अवध नरायन सेवा संस्थान के बैनर तले रविवार को समाजसेवी क्षत्रधारी सिंह ने हजारों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है। जब भी हम परिवार के सदस्यों एवं अतिथियों के साथ यह कार्य करते हैं तो मुझे बड़ी खुशी मिलती है। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान वासुदेव यादव ने किया। इस अवसर पर कैलाशनाथ सिंह, जड़ावती सिंह, प्रो. डा. मनोज सिंह, अध्यापिका रूपम सिंह, करणी सेना के प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर, शशांक सिंह, डा. डीआर सिंह, स्वाती सिंह, बीएल सिंह, डा. उषा सिंह, सुनील सिंह, गुलाब सिंह, संदीप सिंह, मोहन शुक्ल, पहलवान सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इमाम-ए-जमाना वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पुरानी बाजार इमाम बड़ा मीर सैय्यद मरहूम में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक सैय्यद जावेद जैदी ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से गरीबों की सेवा का कार्य कर रही है। संस्था द्वारा रमजान-ए-करीम पर राशन एवं नगद राशि भी देती है। इस मौके पर अतिथि मौलाना महमुदुल हसन ने एक तकरीर को खेताब करते हुये फरमाया कि ऐसे लोग जिनको अल्लाह ने दिया है, वह हमेशा आगे बढ़कर उन्हीं पैसों में से जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करें। इसका आंकड़ा की ठण्ड में लिहाफ, कम्बल, गर्म कपड़े इत्यादि अगर गरीबों को मिल जायेंगे तो वह दुआएं देंगे। लोगों को चाहिये कि किसी संस्था का सहयोग करें और बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिलाध्यक्ष इमरान जैदी ने बताया कि हमारी ट्रस्ट गरीबों व जरूरतमंदो के घरों तक कम्बल देने का कार्य की है एवं राहगीरों व मुसाफिरों को भी कम्बल बाटा गया है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
विधायक पारसनाथ व समाजसेवी गौरीशंकर ने सैकड़ों जरूरतमंदों को दिया कम्बल
जौनपुर। नगर के नखास स्थित सद्भावना पुल नवदुर्गा शिव मन्दिर पर सद्भावना मार्निंग वाकर्स क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष पीके राय के नेतृत्व में गरीब, विधवा, निराश्रित एवं दिव्यांग जन को 100 कम्बल वितरित किया गया। साथ ही क्लब ने जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ स्वच्छता के लिये जागरूक भी किया। इस मौके पर अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक ने कहा कि स्वच्छता से तमाम तरह के बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। श्री पाठक ने कहा कि बापू जी ने कहा था कि गरीब व दिव्यांग की सेवा ही नारायण की सेवा है। इस दौरान कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे हंसी से खिल उठे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य, लोलारक दूबे, बदलापुर तहसील के उप कोषाधिकारी सुरेन्द्र उपाध्याय, समाजसेवी जय प्रकाश रावत टुन्नू, माता प्रसाद रावत, काजू, राम अनुज मिश्रा, फूलचन्द बामदेव, आरबी सिंह, श्यामजी यादव, जिया लाल विश्वकर्मा, प्रबन्धक कौशलेन्द्र पाण्डेय, आरबी सिंह, अभिलाष गुप्ता, अमित तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार परियावां के कुड़वा बरबसपुर गांव में द्वारिका माई चैरिटेबल संस्था द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कम्बल वितरण गरीब व असहाय के लिये पुण्य का कार्य है। संस्था को ऐसे कार्यक्रम समय समय पर करना चाहिये। इसी क्रम में अध्यक्षता कर रहे संस्थाध्यक्ष गौरीशंकर राजनाथ चौबे ने कहा कि अपने पिता के बताये रास्ते पर चलकर गरीबों की सेवा कर रहा हूं। क्षेत्र के हर जरूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने बताया कि संस्था करीब 3 साल से कैम्प लगाकर कम्बल वितरण करती आ रही है। जनसेवा ही हमारा प्रथम ध्येय है। अपनी माटी अपने लोगों के बीच सेवा करके सुकून पाता हूं। इस अवसर पर राजनाथ चौबे, अशोक सिंह, आरबी यादव, सुनील त्रिपाठी, मुरलीधर चौबे, बैजनाथ यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के गोधना गांव में सुमित्रा अवध नरायन सेवा संस्थान के बैनर तले रविवार को समाजसेवी क्षत्रधारी सिंह ने हजारों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है। जब भी हम परिवार के सदस्यों एवं अतिथियों के साथ यह कार्य करते हैं तो मुझे बड़ी खुशी मिलती है। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान वासुदेव यादव ने किया। इस अवसर पर कैलाशनाथ सिंह, जड़ावती सिंह, प्रो. डा. मनोज सिंह, अध्यापिका रूपम सिंह, करणी सेना के प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर, शशांक सिंह, डा. डीआर सिंह, स्वाती सिंह, बीएल सिंह, डा. उषा सिंह, सुनील सिंह, गुलाब सिंह, संदीप सिंह, मोहन शुक्ल, पहलवान सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इमाम-ए-जमाना वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पुरानी बाजार इमाम बड़ा मीर सैय्यद मरहूम में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक सैय्यद जावेद जैदी ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से गरीबों की सेवा का कार्य कर रही है। संस्था द्वारा रमजान-ए-करीम पर राशन एवं नगद राशि भी देती है। इस मौके पर अतिथि मौलाना महमुदुल हसन ने एक तकरीर को खेताब करते हुये फरमाया कि ऐसे लोग जिनको अल्लाह ने दिया है, वह हमेशा आगे बढ़कर उन्हीं पैसों में से जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करें। इसका आंकड़ा की ठण्ड में लिहाफ, कम्बल, गर्म कपड़े इत्यादि अगर गरीबों को मिल जायेंगे तो वह दुआएं देंगे। लोगों को चाहिये कि किसी संस्था का सहयोग करें और बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिलाध्यक्ष इमरान जैदी ने बताया कि हमारी ट्रस्ट गरीबों व जरूरतमंदो के घरों तक कम्बल देने का कार्य की है एवं राहगीरों व मुसाफिरों को भी कम्बल बाटा गया है।
Tags
Jaunpur



