Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुईथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुईथाकलां गांव निवासी रत्नाकर चतुर्वेदी गंगाजल लेकर पैदल छह प्रांतों का भ्रमण करते 13 अगस्त को रामे·ार में जलाभिषेक करके यात्रा की समाप्ति करेगा। रत्नाकर चतुर्वेदी भक्ति श्रद्धा के प्रति लोग कायल हैं। बताया जाता हैं कि सुईथाकलां गांव निवासी रत्नाकर चतुर्वेदी गंगोत्री से गंगाजल कावड़ में लेकर 17 दिसंबर से छह प्रांतों में होते हुए नंगे पैर अकेले टिहरी, हरिद्वार, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, सागर, नरसिंहपुर, नागपुर, आदिलाबाद, निजामाबाद, हैदराबाद, महबूबनगर, कर्नूल, गूटी, अनंतपुर, बेंगलूर, कृष्णागिरी, होते हुवे धनषकोडी होते हुए पैदल नंगे पैर 13 अगस्त को 2019 में रामेश्वरम में जलाभिषेक के बाद यात्रा समाप्त होगी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुईथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुईथाकलां गांव निवासी रत्नाकर चतुर्वेदी गंगाजल लेकर पैदल छह प्रांतों का भ्रमण करते 13 अगस्त को रामे·ार में जलाभिषेक करके यात्रा की समाप्ति करेगा। रत्नाकर चतुर्वेदी भक्ति श्रद्धा के प्रति लोग कायल हैं। बताया जाता हैं कि सुईथाकलां गांव निवासी रत्नाकर चतुर्वेदी गंगोत्री से गंगाजल कावड़ में लेकर 17 दिसंबर से छह प्रांतों में होते हुए नंगे पैर अकेले टिहरी, हरिद्वार, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, सागर, नरसिंहपुर, नागपुर, आदिलाबाद, निजामाबाद, हैदराबाद, महबूबनगर, कर्नूल, गूटी, अनंतपुर, बेंगलूर, कृष्णागिरी, होते हुवे धनषकोडी होते हुए पैदल नंगे पैर 13 अगस्त को 2019 में रामेश्वरम में जलाभिषेक के बाद यात्रा समाप्त होगी।
Tags
Jaunpur