Jaunpur Live :घर में लगी भीषण आग, जिंदा जले सात बच्चे



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के घनी आबादी वाले इजतापालापा क्षेत्र में एक घर में लगी आग में सात बच्चों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह आग बुइनाविस्ता क्षेत्र में लगी और इसकी चपेट में आकर सात बच्चों की मौत हो गई। इनकी उम्र दो से 13 वर्ष के बीच है। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त उनके माता पिता घर पर नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई थी लेकिन किसी भी बच्चे को भीतर से नहीं निकाला जा सका था। स्थानीय टेलीविजन चैनल के मुुताबिक ठंड से बचने के लिए इनके माता पिता ने भीतर कोई उपकरण लगा था और संभवत: उसमे शार्ट सार्किट की वजह से आग लगी हो। गौरतलब है कि इन दिनों मैक्सिको में जोरदार ठंड पड रही है और लोग अक्सर गैस अथवा किसी उपकरण की मदद से कमरों को गर्म रखने का प्रयास करते हैं।




नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534