Jaunpur Live : महिला की संदिग्धावस्था में हुई मौत, कारण अज्ञात



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामाश्रम कालोनी में के एक मकान में दो बच्चों की मां ने संदिग्धावस्था में फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने वाली महिला 3 दिन पहले ही अपने ससुराल नई बाजार से आयी थी। मृतका की बहन ने बताया कि महिला 3 दिन पहले अपने ससुराल से यहां आयी थी। वे लोग उन्चनी खुर्द के रहने वाले हैं और उसके भाई जो मुम्बई मे रहकर बिजनेस करते हैं, यहां फ्लेट लिया हुआ है। यहीं पर वह रह रही थी। उसने बताया कि मृतका पति से कोई भी मनमुटाव नहीं था लेकिन व्हाट्सएप पर एक चैटिंग को देखकर दोनों में कहासुनी हुई थी। उसी के बाद से उसकी बहन अवसाद से ग्रसित थी। बुधवार को सुबह जब सब लोग सोकर उठे तो उसकी बहन भी उठी। बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजे के बाद जब कोई घर पर नहीं था तो दरवाजा अंदर से बंद करके पंखे से फंदा लगाकर लटक गयी। लोगों को जब तक पता चलता, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस तक कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534