Jaunpur Live : खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे दें जानकारी : राज्यमंत्री



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुर्नवास गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि पेयजल स्वच्छता सहयोग संगठन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा सूचीबद्ध स्वयं सेवी संस्था ""विंग्स"" (वेलफेयर एंड इलेक्ट्रिशियन ऑफ निधि ग्रामीण सोसायटी), लखनऊ के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में जन जागरुकता कार्यक्रम 14 दिसंबर से 20 फरवरी तक चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से स्वच्छता एवं पेयजल के लिए जनता का जागरु क किया जायेगा एवं खुले में शौच करने एवं दूषित पानी पीने से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में आमजन नागरिकों को जानकारी प्रदान की जायेगी।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शपथ लेते ही देश में शौचालय बनाने की बात कही थी। गरीब आदमी शौचालय नहीं बना सकता था लेकिन प्रधानमंत्री ने उनको स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण करवाया। शौचालय बनने के बाद उनका उपयोग भी आवश्यक है, इसीलिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है समय-समय शौचालय का निरीक्षण होना चाहिए। स्वच्छता एक बहुत बड़ी चुनौती है इसमें जनता का सहयोग आवश्यक है। विधायक जफराबाद डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में अतिआवश्यक है। एक निरोगी जीवन जीने के लिए स्वच्छ रहना अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर कलाकार फोक थियेटर द्वारा स्वच्छता जागरु कता पर गीत प्रस्तुत किया तथा वीडियों वैन द्वारा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने कहा कि जनपद को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। ओडीएफ प्लस के अन्तर्गत 01 लाख 32 हजार नए शौचालय बनाए जाएंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं विधायक जफराबाद हरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने प्रेक्षागृह में पेयजल एवं स्वच्छता जागरु कता संबंधी लगाई गई स्टालों को भी देखा।





खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534