Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर पांडेयपुर गांव के सामने एसडीएम की गाड़ी दुघर्टना ग्रस्त होने से बाल बल बच गई। उसका इंजन बेस टूटकर सड़क पर गिर गया। वह गड्ढे में धस गई अन्यथा गाड़ी गहरी खांई में चली जाती। एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह, सीओ नृपेंद्र सिंह के साथ समाधान दिवस में भाग लेने आ रहे थे कि पाण्डेयपुर के सामने बेस टूटने से इंजन टूटकर गिर गया और गड्ढे में धस गई जिससे वह गहरी खाई में गिरने से बच गई।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर पांडेयपुर गांव के सामने एसडीएम की गाड़ी दुघर्टना ग्रस्त होने से बाल बल बच गई। उसका इंजन बेस टूटकर सड़क पर गिर गया। वह गड्ढे में धस गई अन्यथा गाड़ी गहरी खांई में चली जाती। एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह, सीओ नृपेंद्र सिंह के साथ समाधान दिवस में भाग लेने आ रहे थे कि पाण्डेयपुर के सामने बेस टूटने से इंजन टूटकर गिर गया और गड्ढे में धस गई जिससे वह गहरी खाई में गिरने से बच गई।
Tags
Jaunpur