Jaunpur Live :जेएमडी स्कूल में ‘हिन्दुत्व की वैश्विक पहचान’ विषयक संगोष्ठी आयोजित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सम्पूर्ण जीवन हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुस्थान के उत्थान हेतु समर्पित रहा है। उक्त विचार प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं पूर्व प्राचार्य कैप्टन टीएन सिंह ने प्रज्ञा प्रवाह के बैनर तले आयोजित संगोष्ठी में कही। नगर के परमानतपुर स्थित जेएमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित संगोष्ठी का विषय- ‘हिन्दुत्व की वैश्विक पहचान’ रहा। इसके पहले भारत माता व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि हुई जिसके बाद स्वयंसेवक
अजय उपाध्याय ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् प्रज्ञा प्रवाह के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी, विचारक श्याम मोहन अग्रवाल, पर्यावरणविद् शैलेन्द्र निषाद, प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मातिवर सिंह, संघ के नगर प्रचारक डा. सुरेश सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये उपरोक्त महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में सारिका सोनी ने अटल जी की कविता प्रस्तुत की तो कवि अशोक मिश्र ने मालवीय जी पर स्वरचित कविता प्रस्तुत किया। अध्यक्षता कैप्टन टीएन सिंह व संचालन प्रवक्ता डा. उदय सिंह ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शुक्त ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. अजय दुबे, डा. ब्रह्मेश शुक्ल, डा. अवनीश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, रवि कुमार, नारायण दास, शिक्षक नेता संतोष सिंह, प्रधानाचार्य डा. विरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. सुभाष सिंह, वेद प्रकाश तिवारी एडवोकेट, डा. उषा सिंह, सुनील सोनकर, मनोज तिवारी, अमरनाथ चौबे, डा. शंकर प्रताप, रामू सोनकर एडवोकेट, आस्था श्रीवास्तव, सुभाष कुशवाहा, सचिन सोनी, प्रशांत उपाध्याय, शिवम मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534