Jaunpur Live : रामगंज रजवाहा की मुख्य नहर में आया पानी, किसानों में दिखी खुशी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामगंज रजवाहा की मुख्य नहर से माइनरों में पानी आने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वर्षों से इस नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान थे। मंगलवार को नहर से पानी आते ही किसानों ने खेतों की सिंचाई का कार्य शुरु का दिया। सालों बाद पानी आने से लोगों में एक अलग खुशी छाई है। ग्रामीण व किसान नहर के पानी को देखने के लिए मौके पर पहुंचे, क्योंकि इस समय रबी की सिंचाई का समय आ गया है, लोग सिंचाई के लिए काफी दूर से पाइप के जरिए किसी तरह पानी लाकर सिंचाई करने बंदोबस्त कर ही रहे थे कि पानी आ गया जिससे किसानों धन भी बच गया। नहर के टेल तक पानी शुक्रवार को पहुंच गया है।
इस संबंध में रामगंज रजवाहा समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों ने नहर में जगह-जगह कट कर रखे हैं, जिनकी देखरेख के लिए जलसंसाधन विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं। क्षतिग्रस्त नहर के हिस्सों को दुरु स्त कराया गया है। जिससे किसानों को नहर का पानी जल्द उपलब्ध हो सके। नहर में कई साल बाद पानी रिलीज किया गया है जिससे पानी के लेवल में कुछ दिक्कत भी आ रही है।



The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534