Jaunpur Live : शारीरिक प्रतिभा को निखारता है खेल : विधायक रमेश मिश्र



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
सुजानगंज, जौनपुर। खेल से शारीरिक प्रतिभा को निखारा जा सकता है। खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे न सिर्फ गाँव और क्षेत्र बल्कि देश और विदेशों तक अपना नाम रोशन कर सकते है। खेल का शिक्षा से कोई वास्ता नहीं है इसलिए यदि बच्चों का मन खेल के तरफ केंद्रित हो रहा है तो उसका मनोबल बढ़ाये।
     उक्त वक्तव्य विधायक बदलापुर रमेश मिश्र ने प्रेमकापूरा गांव में आयोजित अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि यदि आप विधायक, सांसद बनेंगे तो आपकी पहचान एक प्रदेश से बाहर नहीं हो सकती लेकिन एक सफल खिलाडी को पूरी दुनिया पहचानती है। यदि बच्चों का मन खेल में लगता हो तो उसका सहयोग करें न कि असहयोग। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय शंकर दुबे अज्जू ने कहा कि ग्रामीण स्तरों पर इस प्रकार का आयोजन युवाओं का भविष्य तय करता है। खिलाड़ियों को आपसी भाईचारे से खेलना चाहिए। जीत हार एक सिक्के के दो पहलू हैं इससे सीख लें।संचालन संतोष द्विवेदी ने किया। नरेंद्र दुबे, अरुण दुबे, विश्वम्भरनाथ, सुरेशचंद्र, ब्रह्मदेव आदि उपस्थित रहे।

बदलापुर ने बसरही को किया पराजित
उद्घाटन मैच बदलापुर और बसरही के बीच खेला गया जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बसरही की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 75 रन बनाए जिसमे अवनीश ने सर्वाधिक 39 रन बनाया। जवाब में बदलापुर की टीम दो ओवर पहले ही अवनीश 42 रन की मदद से मैच जीत लिया। निर्णायक योगेंद्र दुबे और मंगल सिंह रहे जबकि उद्घोषक हनुमान दुबे रहे।


नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534