Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
किसान पाठशाला के दूसरे चरण का हुआ समापन
जौनपुर अन्न बाहुल्य करो एक व्रत है, यह एक अनुलंघनीय अनुसासन है, कृषि भारत की संस्कृति एवं राष्ट्र की आत्मा है, जब तक कृषि का विकास एवं किसानों में संम्पनता नही आएगी तब तक सभी का विकास सम्भव नहीं है, इसीलिए सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि विभाग के माध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं उक्त बातें डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने करंजाकला क्षेत्र के पंचायत भवन मोलनापुर में गुरुवार को किसान पाठशाला के चौथे दिन समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की उन्नति के लिए कटिबद्ध है।
डा. यादव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं है, बस जरूरत है कृषि की आधुनिक तकनीकीयो को सीखकर देश की सभी संस्थाएं मिलजुलकर कार्य करे तो कृषि के क्षेत्र में जरूर योगदान होगा। उन्होंने बताया कि फसल उत्पादन के साथ बागवानी , मधुमक्खी उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण आदि उद्यमों से किसान कम लागत व स्वच्छ पर्यावरण में वेहतर उत्पादन लेकर अपनी समृद्धि करके कृषि का सतत विकास कर सकते है।
इसी प्रकार उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने धर्मापुर, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डा. ओंकार सिंह मछलीशहर , जिलाकृषि अधिकारी अमित चौबे ने केराकत विकास खण्ड एवं वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक एचएन सिंह ने मड़ियाहूं क्षेत्र में संचालित किसान पाठशालाओं का औचक निरीक्षण कर किसानों को जैव ऊर्जा संरक्षण, गन्ना की खेती, संरक्षित खेती की लाभकारी तकनीकीयो से जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान श्री राम यादव तथा संचालन मास्टर ट्रेनर विमल कुमार सिंह ने किया। आभार ज्ञापन एडीओ एजी सुरेंद्र राय ने किया। इस मौके पर अवधेश कुमार मौर्य, मैन बहादुर, लाल बहादुर, राजेन्द्र, उदयराज, संजय, शुषमा देवी, पिंकी मिश्रा, गीता आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
किसान पाठशाला के दूसरे चरण का हुआ समापन
जौनपुर अन्न बाहुल्य करो एक व्रत है, यह एक अनुलंघनीय अनुसासन है, कृषि भारत की संस्कृति एवं राष्ट्र की आत्मा है, जब तक कृषि का विकास एवं किसानों में संम्पनता नही आएगी तब तक सभी का विकास सम्भव नहीं है, इसीलिए सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि विभाग के माध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं उक्त बातें डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने करंजाकला क्षेत्र के पंचायत भवन मोलनापुर में गुरुवार को किसान पाठशाला के चौथे दिन समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की उन्नति के लिए कटिबद्ध है।
डा. यादव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं है, बस जरूरत है कृषि की आधुनिक तकनीकीयो को सीखकर देश की सभी संस्थाएं मिलजुलकर कार्य करे तो कृषि के क्षेत्र में जरूर योगदान होगा। उन्होंने बताया कि फसल उत्पादन के साथ बागवानी , मधुमक्खी उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण आदि उद्यमों से किसान कम लागत व स्वच्छ पर्यावरण में वेहतर उत्पादन लेकर अपनी समृद्धि करके कृषि का सतत विकास कर सकते है।
इसी प्रकार उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने धर्मापुर, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डा. ओंकार सिंह मछलीशहर , जिलाकृषि अधिकारी अमित चौबे ने केराकत विकास खण्ड एवं वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक एचएन सिंह ने मड़ियाहूं क्षेत्र में संचालित किसान पाठशालाओं का औचक निरीक्षण कर किसानों को जैव ऊर्जा संरक्षण, गन्ना की खेती, संरक्षित खेती की लाभकारी तकनीकीयो से जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान श्री राम यादव तथा संचालन मास्टर ट्रेनर विमल कुमार सिंह ने किया। आभार ज्ञापन एडीओ एजी सुरेंद्र राय ने किया। इस मौके पर अवधेश कुमार मौर्य, मैन बहादुर, लाल बहादुर, राजेन्द्र, उदयराज, संजय, शुषमा देवी, पिंकी मिश्रा, गीता आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur