Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पिटाई के दौरान युवक को आई गंभीर चोटें
आक्रोशित ग्रामीण पहुंचने नेवढि़या थाने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की किये मांग
सुरेरी, जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के पसियाही खुर्द गांव निवासी किशन पटेल पुत्र शारदा पटेल रविवार की सुबह लगभग 6 बजे सब्जी लेकर जलालपुर मंडी जा रहा था वह जैसे ही नेवढि़या थाना क्षेत्र के पसियाही कला गांव के पास पहुंचा ही था कि पहले से ही घात लगाए चार की संख्या में लोगों ने लाठी डंडे से जमकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे किशन को गंभीर चोटे आई। वहीं सूचना पर घायल के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये और घायल किशन को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गये जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं घायल किशन के पिता शारदा पटेल ने नेवढि़या थाने पर पसियाही कला गांव निवासी अभिषेक यादव पुत्र राजेश यादव, बंटी यादव पुत्र करिया, अतुल पुत्र लाल बहादुर, अरविंद यादव पुत्र अज्ञात के खिलाफ लाठी डंडे से मारपीट करने और गाली-गलौज देने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी। सूचना पर घायल किशन पटेल के गांव के ग्रामीण भी 60-70 की संख्या में नेवढि़या थाने पर आ धमके और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे। घंटों चले जद्दोहद के बाद थानाध्यक्ष नेवढि़या वंश बहादुर सिंह के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और घर वापस चले गये। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढि़या बंश बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur