Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के अज्जू भैया कांग्रेस का चुनाव राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रभारी बनाये गये थे। अजय शंकर दुबे उर्फ अज्जू भैया (सदस्य अखिल भारतीय आल इंडिया काँग्रेस कमेटी) दिन रात एक करके 7 सीटों में से 5 सीटों पे जीत दिलाने में कामयाब रहे। जिस जीत की बधाई अज्जू को अशोक गहलोत ने पुष्पगुच्छ भेंट करके दिया। अज्जू के विधानसभा मुंगरा में जश्न का माहौल है।

गौरतलब हो कि अजय शंकर दुबे सुजानगंज के प्रेम पूरा गांव के मूल निवासी है और इन्होंने विधानसभा के चुनाव में मुंगराबादशाहपुर के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रह चुके है। इस चुनाव में इन्होंने मजबूत प्रदर्शन करते हुये सीमा दिवेदी को नाकों चना चबवा दिया था और आज भी इतनी कामकाज के बाद भी जनपद के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है सबके सुख दुख में सम्मिलित होते हैं बहुत ही ईमानदार, कर्मठशील नेता के रूप में प्रदेश के एक अच्छे नेता व समाजसेवी के रूप मे उभर के सामने आये है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के अज्जू भैया कांग्रेस का चुनाव राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रभारी बनाये गये थे। अजय शंकर दुबे उर्फ अज्जू भैया (सदस्य अखिल भारतीय आल इंडिया काँग्रेस कमेटी) दिन रात एक करके 7 सीटों में से 5 सीटों पे जीत दिलाने में कामयाब रहे। जिस जीत की बधाई अज्जू को अशोक गहलोत ने पुष्पगुच्छ भेंट करके दिया। अज्जू के विधानसभा मुंगरा में जश्न का माहौल है।

गौरतलब हो कि अजय शंकर दुबे सुजानगंज के प्रेम पूरा गांव के मूल निवासी है और इन्होंने विधानसभा के चुनाव में मुंगराबादशाहपुर के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रह चुके है। इस चुनाव में इन्होंने मजबूत प्रदर्शन करते हुये सीमा दिवेदी को नाकों चना चबवा दिया था और आज भी इतनी कामकाज के बाद भी जनपद के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है सबके सुख दुख में सम्मिलित होते हैं बहुत ही ईमानदार, कर्मठशील नेता के रूप में प्रदेश के एक अच्छे नेता व समाजसेवी के रूप मे उभर के सामने आये है।
Tags
Jaunpur