Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी स्थित यूनियन बैंक की शाखा के पास एटीएम से दूसरे का कार्ड बदल कर पैसा निकालने की सूचना पर दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गुरु वार को थानागद्दी निवासी डॉ. एसके वैद्य यूबीआई थानागद्दी की शाखा से नया एटीएम कार्ड लेकर पास के एटीएम में एक्टिवेट करने के लिये गये। जानकारी न होने से एक्टिवेट करने का प्रयास कर रहे थे कि वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने कार्ड बदल दिया। पीड़ित जैसे ही अपने क्लिनिक पर पहुंचा तो फोन पर 20 हजार निकलने का मैसेज आ गया। जिसे देख घबड़ाकर पीड़ित एटीएम के पास पहुंचा और शाखा प्रबंधक नवीन कुमार को सूचना दिये। शाखा प्रबंधक द्वारा गार्ड की सहायता से वहां खड़े दोनों चोर एटीएम के पास पकड़ लिये गये। सूचना पाकर चौकी प्रभारी थानागद्दी सुरेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर पूछताछ के पश्चात तलाशी लिये तो एक के पास से नौ और दूसरे के पास से एक एटीएम बरामद हुआ जो भिन्न-भिन्न बैंकों के रहे। दोनों ने पूछने पर अपनी पहचान छुपाते रहे। कभी आजमगढ़ तो कभी शाहगंज का नाम लेते रहे। चौकी प्रभारी ने दोनों को गिरफ्तार कर केराकत कोतवाली भेज दिया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी स्थित यूनियन बैंक की शाखा के पास एटीएम से दूसरे का कार्ड बदल कर पैसा निकालने की सूचना पर दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गुरु वार को थानागद्दी निवासी डॉ. एसके वैद्य यूबीआई थानागद्दी की शाखा से नया एटीएम कार्ड लेकर पास के एटीएम में एक्टिवेट करने के लिये गये। जानकारी न होने से एक्टिवेट करने का प्रयास कर रहे थे कि वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने कार्ड बदल दिया। पीड़ित जैसे ही अपने क्लिनिक पर पहुंचा तो फोन पर 20 हजार निकलने का मैसेज आ गया। जिसे देख घबड़ाकर पीड़ित एटीएम के पास पहुंचा और शाखा प्रबंधक नवीन कुमार को सूचना दिये। शाखा प्रबंधक द्वारा गार्ड की सहायता से वहां खड़े दोनों चोर एटीएम के पास पकड़ लिये गये। सूचना पाकर चौकी प्रभारी थानागद्दी सुरेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर पूछताछ के पश्चात तलाशी लिये तो एक के पास से नौ और दूसरे के पास से एक एटीएम बरामद हुआ जो भिन्न-भिन्न बैंकों के रहे। दोनों ने पूछने पर अपनी पहचान छुपाते रहे। कभी आजमगढ़ तो कभी शाहगंज का नाम लेते रहे। चौकी प्रभारी ने दोनों को गिरफ्तार कर केराकत कोतवाली भेज दिया।
Tags
Jaunpur