Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग से महिलाओं समेत क्षेत्रवासियों में दहसत का माहौल दिखाई दे रहा है। अपने को असुरक्षित समझ महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि बदलापुर चौक पर आये दिन चेन स्नेचरों द्वारा महिलाओं के गले को निशाना बनाये जाने से डरी सहमी महिलाएं अब अपने आवश्यक सामानों की खरीदारी को लेकर चिंतित हैं। कहीं कान की बाली तो कहीं गले की चेन छीन रहे स्नेचरों के चलते बाजार आना दुर्लभ होता जा रहा है जिससे पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लग रहा है। इसके पूर्व बदलापुर थाना क्षेत्र के मरगुपुर तथा पूरामुकुंद गांव की महिलाओं को चेन स्नेचर ने चेन तो छीन लिया लेकिन उक्त महिला द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने माल बरामद कर जेल भी भेजा। इसी क्रम में शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के सामने घनश्यामपुर रोड पर जहां प्रशासन द्वारा बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाया जा रहा था उसी बीच उचक्के ने बगैर नम्बर की बाइक से घनश्यामपुर की तरफ से आये तथा पंजाब नेशनल बैंक के सामने बटाउबीर निवासिनी महिला मालती शर्मा के गले की चेन खींचकर भाग निकले। शोर मचाने पर पुलिस प्रशासन दौड़ा लेकिन उचक्का रफूचक्कर हो गया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग से महिलाओं समेत क्षेत्रवासियों में दहसत का माहौल दिखाई दे रहा है। अपने को असुरक्षित समझ महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि बदलापुर चौक पर आये दिन चेन स्नेचरों द्वारा महिलाओं के गले को निशाना बनाये जाने से डरी सहमी महिलाएं अब अपने आवश्यक सामानों की खरीदारी को लेकर चिंतित हैं। कहीं कान की बाली तो कहीं गले की चेन छीन रहे स्नेचरों के चलते बाजार आना दुर्लभ होता जा रहा है जिससे पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लग रहा है। इसके पूर्व बदलापुर थाना क्षेत्र के मरगुपुर तथा पूरामुकुंद गांव की महिलाओं को चेन स्नेचर ने चेन तो छीन लिया लेकिन उक्त महिला द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने माल बरामद कर जेल भी भेजा। इसी क्रम में शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के सामने घनश्यामपुर रोड पर जहां प्रशासन द्वारा बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाया जा रहा था उसी बीच उचक्के ने बगैर नम्बर की बाइक से घनश्यामपुर की तरफ से आये तथा पंजाब नेशनल बैंक के सामने बटाउबीर निवासिनी महिला मालती शर्मा के गले की चेन खींचकर भाग निकले। शोर मचाने पर पुलिस प्रशासन दौड़ा लेकिन उचक्का रफूचक्कर हो गया।
Tags
Jaunpur