Jaunpur Live :कोई भी पात्र न छूटने पाए पेंशन से : अपर आयुक्त



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चौपाल के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी रहे नदारत
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के कल्यानपुर गांव में गुरुवार को अपर आयुक्त प्रशासन द्वारा लगाये गये चौपाल लगाकर बिंदुवार समीक्षा करने के बाद ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसे निस्तारण करने का संबंधित विभाग को निर्देश दिया। चौपाल के दौरान विद्युत विभाग के कोई भी कर्मचारी के न पहुंचने पर अपर आयुक्त नाराज देखे गये।
बताते हैं कि उक्त अधिकारी द्वारा गांव में लगाये गये चौपाल के दौरान तीन बच्चों का टीकाकारण नहीं होने की जानकारी होते ही अपर आयुक्त ने टीकाकरण की अच्छाइयों के बारे में बताते हुए उनके परिजनों से टीका लगवाने की बात कही। इस दौरान पाँच महिलाओं का ही नाम वृद्धा पेंशन में दर्ज देख हैरान हो गये और सम्बंधित विभाग को गांव में सत्यापन कराकर पात्र लोगों का नाम जोड़ने की बात कही।
इस दौरान महेंद्र ने हैंडपम्प खराब होने की शिकायत की जिसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गांव में सत्यापन कर लें और जो भी हैंडपम्प खराब हो उसे ठीक करा दें। गांव में 209 लोगों को शौचालय मिलने की बात पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि सभी शौचालय बन गए है। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि छह माह पूर्व ही सभी शौचालय बन गये है और जिसका नहीं बना है उसका नाम भेजा गया है। इस दौरान राशन कार्ड न बनने एवं यूनिट कम हो जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गयी। जिसके बाद उक्त अधिकारी ने संबंधित विभाग से पात्र व्यक्तियों का सत्यापन कर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान गांव में छुट्टा पशुओं द्वारा फसल को बर्बाद होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किये जाने और उसका हल निकालने का अनुरोध किया। जिसके बाद अपर आयुक्त ने बताया कि इस समस्या के प्रति सरकार गम्भीर है और हर जिले में जल्द गोशाला बनवाये जाने की बात है जिसके बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। इस दौरान एसडीएम जेएन सचान, सीओ विजय सिंह, तहसीलदार कौशलेंद्र कुमार मिश्रा, बीडीओ राजीव कुमार शर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉ. रफीक फरीदी, कोतवाल अनिल कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।




नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534