Jaunpur Live :जनकल्याण के लिये आगे आयें लोगः ललई यादव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जेसीआई शाहगंज सिटी ने 3 सौ गरीबों में बांटा कम्बल
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी की ओर से कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया जहां नगर सहित आस-पास क्षेत्र के 300 असहायों को कम्बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र यादव ललई रहे जिन्होंने संस्था को समय रहते कम्बल बांटने की बधाई दिया। तत्पश्चात् उन्होंने ऐसे मानव कल्याण का कार्य करने के लिये लोगों को प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष रामजी अग्रहरि ने बताया कि विगत कई वर्षों की तरह संस्था द्वारा इस वर्ष भी बढ़ती ठण्ड के मद्देनजर कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष डा. डीसी तिवारी, जेसीआई के नोम कोआर्डिनेटर रूपेश जायसवाल राजकपूर अग्रहरि सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ सेठ ने किया। अन्त में सचिव मनीष बरनवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्क्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार, पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, दीपक जायसवाल, अभिषेक अग्रहरि, आनन्द वर्मा, आशीष प्रीतम, देवी प्रसाद चौरसिया, रंजीत साहू, विकास साहू, धीरज पाटिल, विशाल साहू, सचिन वर्मा, ज्ञानेन्द्र यादव, नदीम अहमद, सर्वेश अग्रहरि, निर्भय जायसवाल, अविनाश जायसवाल, जेजे धीरज जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534