Jaunpur Live : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला अभियान



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मडि़याहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में लगातार जाम को लेकर शुक्रवार को दोपहर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा मय फोर्स सहित नगर में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलाया जिससे अतिक्रमणारी अपने हाथों से अतिक्रमण हटाते दिखे। प्रभारी निरीक्षक उन दुकानदारों का टीनशेड भी हटवाया जो पटरियों पर लगे हुए थे और इनका चालान भी काटा। स्थायी दुकानदारों को हिदायत दी अपने दुकानों के सामने पटरियों पर दुकान व ठेले न लगवायें अगर लगाये मिल गये तो आप लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। 50 अतिक्रमणकारियों का चालान भी काटा गया जो न्यायालय में जुर्माना भरेंगे। इस अवसर पर एसएसआई विजेन्द्र गिरि, हेडकांस्टेबल हीरामणि दूबे, राधेश्याम आदि लोग रहे।





The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534