Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाने के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब बीते दिन पुत्र का गैर इरादतन हत्या का आरोपी दीपक सोनकर पुलिस हिरासत से शौच के बहाने भागने लगा। स्थिति देख सभी पुलिसवालों के हाथ पैर फूलने लगे और जिधर आरोपी भाग रहा था तो वहीं पीछे-पीछे पुलिस व सौ नम्बर की गाड़ी और कुछ पुलिस बाइक से उसका पीछा किए तो बगल के मुकुरीपुर गांव के पास से आरोपी पकड़ा गया। आरोपी के पकड़ते ही पुलिस राहत की सांस ली और उक्त मामले की चर्चा सारा दिन क्षेत्र में चलती रही।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाने के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब बीते दिन पुत्र का गैर इरादतन हत्या का आरोपी दीपक सोनकर पुलिस हिरासत से शौच के बहाने भागने लगा। स्थिति देख सभी पुलिसवालों के हाथ पैर फूलने लगे और जिधर आरोपी भाग रहा था तो वहीं पीछे-पीछे पुलिस व सौ नम्बर की गाड़ी और कुछ पुलिस बाइक से उसका पीछा किए तो बगल के मुकुरीपुर गांव के पास से आरोपी पकड़ा गया। आरोपी के पकड़ते ही पुलिस राहत की सांस ली और उक्त मामले की चर्चा सारा दिन क्षेत्र में चलती रही।
Tags
Jaunpur

