Jaunpur Live :रोवर्स रेजर्स बेसिक लीडर्स प्रशिक्षण का समापन हुआ



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
करंजाकला, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि रोवर्स रेजर्स भवन में बेसिक रोवर्स रेजर्स लीडर प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सन्तेन्द्र बहादुर सिंह मेहरावां पीजी कालेज ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम कर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि रोवर्स रेजर्स अनुशासित होते है। इनको बताये हुये रास्ते पर चलते है। रोवर्स रेजर्स हमेशा बढ़ो की बातें पर और गुरू की बताये हुये रास्ते पर चलते हैै। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजन के समन्वक डॉ. राकेश यादव ने रोवर्स रेजर्स की टीम को विवि मेें समाज को नई दिशा और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। जिससे समाज में परिवर्तन हो सके। रोवर्स रेजर्स के सन्योजक डॉ. जगदेव ने कहा कि प्रतिभागी देश की सेवा करते है। इनको शपथ दिलायी गयी कि देश की सेवा में पर्वपूर्ण रूप से लगे रहेंगे। कार्यक्रम रोवर्स रेजर्स के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रोवर्स रेजर्स के उद्देश्य को बताया। कार्यक्रम डॉ. रामआसरे, डॉ. ज्ञान चौहान, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. उषा कुशवाहा, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. मनोज तिवारी, डॉ. घनश्याम दूबे, डॉ. विनय, आलोक दाश, डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ. सुमन यादव, डॉ. पारुल सिंह, डॉ. सतीष राम, डॉ. पवन अंजली तिवारी, कुंवर भरत सिंह, डॉ. शिव प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534