Adsense

Jaunpur Live : चार दिवसीय किसान पाठशाला का आगाज



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। भारत एवं राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प को लेकर कृषि विभाग के माध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार से चार दिवसीय किसान पाठशाला द्वितीय चरण कार्यक्रम जिले की समस्त 218 न्याय पंचायतों में एक साथ आयोजित करके लगभग 18730 कृषकों को रवी फसलों की बेहतर उत्पादन वाली तकनीकियों एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। करंजाकला के जूनियर विद्यालय भैसनी में आयोजित दूसरे चरण की किसान पाठशाला के उद्घाटन अवसर पर उप परियोजना निदेशक  (आत्मा) डा. रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि किसान पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत पंजीकरण करायें और कृषि निवेशों आदि की घर बैठे प्रगति सुलभ की जानकारी के लिये गूगल प्ले स्टोर से सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने किसानों को रवी की मुख्य फसलें, उन्नतिशील प्रजातियों एवं प्रभावी बिन्दु, कृषि वानिकी, पारदर्शी किसान सेवा योजना, मोबाइल एप, डीबीटी आदि योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शम्भूनाथ चौरसिया व संचालन एडीओ एजी सुरेन्द्र राय ने किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रेमचन्द्र पाल, जिला वित्तीय सलाहकार सीबी मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने धर्मापुर के प्राथमिक विद्यालय कौआपार में किसान पाठशाला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने किसानों की आय दूनी करने वाली तकनीकियों से किसानों को जागरूक किया। इसी प्रकार भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डा. ओंकार सिंह मछलीशहर, द्वितीय विनोद यादव बदलापुर, जिला कृषि अधिकारी अमित चौवे ने केराकत, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय ने मुफ्तीगंज क्षेत्र में आयोजित किसान पाठशालाओं का निरीक्षण करते हुये किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकियों एवं योजनाओं की जानकारी दिया। उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि पहले दिन की कार्यशाला में कुल लगभग 18750 कृषकों को प्रशिक्षित किया गया।


खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777

Post a Comment

0 Comments