- कटौती से किसानों को सिंचाई के लिए हो रही है समस्या
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की स्थिति बदतर हो गई है। विद्युत उपकेंद्र से बरईपार फीडर, जमालपुर फीडर, बंधवा फीडर पर अनियमित विद्युत कटौती व लो-वोल्टेज से तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के उपभोक्ता परेशान है। विभाग द्वारा इन दिनों अपना ध्यान वसूली तक सीमित बनाए हुए है। क्षेत्र में अनियमित कटौती व लो-वोल्टेज आपूर्ति की समस्या से भी किसान परेशान है। पूरे क्षेत्र में नौ बजे विद्युत बंद कर दिया जाता है जिसके चलते पूरा क्षेत्र रात के समय अंधेरे में डूबा रहता है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर पशुतश्कर भी घटना को अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं। आलम यह है कि लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पाने के कारण कई जरुरी कार्य बाधित है। घरेलू कार्यों एवं व्यवसायिक कार्यों के निष्पादन में भी कठिनाइयां हो रही है। गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं हो पाने से किसान चिंता में डूबे हुए हैं। इस बात को लेकर जब किसान विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से कारण पूछते हैं तो वे लोग बताने से भी परहेज करते देखे जाते है। उपभोक्ता गुहार पर गुहार लगा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के रवैये से उपभोक्ताओं में आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के विरेंद्र सिंह, महेंद्र बहादुर, बसंत कुमार, रविंद्र बहादुर सिंह आदि ने बिजली विभाग से कहा कि अविलंब स्थिति में सुधार नहीं किया तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
Tags
Jaunpur