Jaunpur Live : सेण्ट थॉमस में दो दिवसीय छात्रावास अभिभावक मिलन समारोह आयोजित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिस तरह से आप अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों के लिये प्रोत्साहित करते हैं। आपके बच्चे उसी तरह तेजी के साथ अपना सर्वांगीण विकास करते हैं। आपको अपने बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार ही प्रोत्साहित करना चाहिये। बच्चों को भी अपने अभिभावकों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिये। उन्हें कभी भी दुरूखी नहीं करना चाहिये। उक्त बातें सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में आयोजित दो दिवसीय छात्रावास अभिभावक मिलन समारोह पर वाराणसी धर्म प्रान्त के शिक्षा निदेशक फादर सी. थॉमस ने कही। इसके पहले प्रयागराज धर्म प्रान्त से आये फादर टाइटस ने कहा कि आप सब अभिभावकों व बच्चों से कहना चाहता हूं कि सब एक-दूसरे की परिस्थितियों व भावनाओं को समझने का प्रयास करें। इसी क्रम में छात्र नवीन, नीतीश, सोनू, विलियम, जानसन आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके सभी का मन मोह लिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुये प्रधानाचार्य फादर एण्टोनी रोड्रिक्स ने सभी को आशीर्वाद दिया। साथ ही लोगों केा अपने विचारों से अवगत कराया। समारोह का संचालन छात्र अनुराग ने किया। अन्त में आयोजक फादर सोनू ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मीना देवी, मीरा, दिवाकर, जेम्स, तूफानी राम, अजय सिंह, साइमन पीटर, राजेश जैकब, विसेंट एडवर्ड डेनिस, समरजीत मसीह, सतीश, संजय आगस्टिन, लालचन्द्र मौर्या, इन्द्रभुवन, समी सुमार, मनोज प्रकाश, अमरनाथ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534