Jaunpur Live : नहीं रहे पत्रकारिता जगत के पुरोधा विनय कुमार



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
  • प्रयागराज स्थित निजी अस्पताल में सोमवार की रात नौ बजे ली अंतिम सांस
  • प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर हुआ उनका अंतिम संस्कार
  • पत्रकारिता एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला सब्जी मण्डी निवासी पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा जगत के पुरोधा पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता नहीं रहे। पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे विनय कुमार गुप्त ने 95 वर्ष की अवस्था में प्रयागराज स्थित एक निजी चिकित्सालय में सोमवार की देर रात अंतिम सांस ली। देर रात उनका पार्थिव शरीर प्रयागराज से मुंगराबादशाहपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया जहां मंगलवार को प्रात: से ही नगर एवं क्षेत्र से उनके शुभचिंतकों पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने पहुंचकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश शिक्षण संस्थाएं शोकसभा कर बंद कर दी गयी। मंगलवार को प्रात: उनकी शवयात्रा उनके सब्जीमंडी स्थित आवास से प्रारम्भ होकर नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुंची जिसकी स्थापना उनके पिता स्व. यमुना प्रसाद गुप्त ने किया था और विनय कुमार गुप्त भी हिंदू इंटर कॉलेज में लगभग तीन दशकों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देते हुए प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित कर अवकाश ग्रहण किया था।



विद्यालय परिसर में शव यात्रा के पहुंचने पर प्रधानाचार्य डॉ. राम सिंगार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दिवंगत विनय कुमार गुप्त के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत का पुरोधा बताया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। इसके पश्चात शवयात्रा प्रयागराज स्थित रसूलाबाद घाट ले जाई गयी जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पत्रकारों, शिक्षकों एवं संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। विनय कुमार गुप्त के निधन पर स्थानीय पत्रकारों की एक शोक गोष्ठी हुई जिसमें पत्रकार पत्रकारिता जगत के पुरोधा विनय कुमार गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय पत्रकारों ने कहा कि लगभग पाँच दशकों तक पत्रकारिता जगत की सेवा करने वाले विनय कुमार के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई किया जाना संभव नहीं है। स्थानीय पत्रकार उनके निधन से अपना एक अग्रज खो दिए हैं जिसकी कमी सदा सबको खलेगी। गोष्ठी में जेएन ओझा,  दीपक शुक्ला, मोहम्मद जफर खान, नानक चंद्र त्रिपाठी, फहीम अंसारी सहित समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।





खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534