Jaunpur Live : फसल बर्बाद कर प्रधान द्वारा जबरन लगाया जा रहा खड़ंजा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत, हस्तक्षेप के बाद रु का कार्य
सुरेरी, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव तिवरान निवासी लाल बिहारी तिवारी ने एसडीएम मड़ियाहूं को प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया हैं कि ग्राम प्रधान द्वारा अपने कुछ दबंग समर्थकों के साथ मिलकर नाम की जमीन पर सरसों की फसल को नुकसान करते हुए जबरन रास्ता बनवाया जा रहा है। वहीं पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम मड़ियाहूं के हस्तक्षेप के बाद रामपुर पुलिस ने कार्य को रु कवा दिया हैं।



जानकारी के अनुसार लाल बिहारी तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। पीड़ित का आरोप हैं कि ग्राम प्रधान अखिलेश यादव द्वारा अपने समर्थकों राजू तिवारी, निहाल तिवारी के साथ मिलकर मेरे नाम की जमीन अराजी संख्या 827 पर सरसों की फसल बोली गई थी जिस फसल को बर्बाद कर जमीन के बीचो बीच जबरन खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसडीएम मड़ियाहूं मोती लाल यादव से की थी। वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद खड़ंजा निर्माण कार्य तो रु क गया लेकिन विपक्षी द्वारा अभी भी उक्त जमीन पर जबरन निर्माण कराने को लेकर पीड़ित पर जबरन दबाव बनाया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थानाध्यक्ष रामपुर सहित उच्चाधिकारियों से की हैं। वहीं पीड़ित ने एसडीएम मड़ियाहूं सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवैध ढंग से लगे खड़ंजे को उखाड़ने की मांग की है। इस संदर्भ में एसडीएम मड़ियाहूं मोती लाल यादव ने बताया कि जानकारी हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534