Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में मकान बनाते वक्त दीवाल गिरने से मजदूर की दबकर मौत हो गयी। खबर सुनते ही अस्पताल में पहुंचे परिवारवालों में कोहराम मच गया। खबर के मुताबिक अस्पताल के पीछे एक ठीकेदार मोतीलाल सरोखनपुर गांव निवासी शंकर यादव का मकान बनाने का ठीका लिया था। मकान में सीढ़ी की ढलाई हो चुकी थी। मंगलवार शाम 3 बजे के लगभग सहारे के लिए लगी बल्ली निकल रहा था। अचानक पूरी ढली हुयी सीढ़ी बल्ली निकाल रहे मजदूर नीलेश (18) पुत्र बिंदु निवासी महमदपुर गुलरा के ऊपर गिर गयी जिससे नीलेश मलबे में दब गया। कामकर रहे मजदूरों ने आनन-फानन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में मकान बनाते वक्त दीवाल गिरने से मजदूर की दबकर मौत हो गयी। खबर सुनते ही अस्पताल में पहुंचे परिवारवालों में कोहराम मच गया। खबर के मुताबिक अस्पताल के पीछे एक ठीकेदार मोतीलाल सरोखनपुर गांव निवासी शंकर यादव का मकान बनाने का ठीका लिया था। मकान में सीढ़ी की ढलाई हो चुकी थी। मंगलवार शाम 3 बजे के लगभग सहारे के लिए लगी बल्ली निकल रहा था। अचानक पूरी ढली हुयी सीढ़ी बल्ली निकाल रहे मजदूर नीलेश (18) पुत्र बिंदु निवासी महमदपुर गुलरा के ऊपर गिर गयी जिससे नीलेश मलबे में दब गया। कामकर रहे मजदूरों ने आनन-फानन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Tags
Jaunpur