Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
श्रीमद्भागवत कथा का चल रहा पाठ भक्तों की लग रहा भीड़
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खाखोपुर बटनहित गांव में यजमान राधेश्याम पाण्डेय के यहां श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। कथा के चौथे दिन अयोध्या से पधारे स्वामी श्री मनीष सारण जी महाराज ने बताया कि भक्तों की रक्षार्थ के लिए परमात्मा किसी भी रूप को धारण कर करने के लिए तत्पर रहते हैं। प्रह्लाद का चरित्र वर्णन करते महाराज जी ने कहा कि हिरण्यकश्यप के तमाम प्रयास करने के बावजूद प्रहलाद को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सका और अनेक प्रयास के बाद भी प्रहलाद जी का बाल बांका न कर सका। भगवान प्रहलाद की एक आवाज पर चींटी के रूप में आकर भक्त का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि प्रहलाद के चरित्र से मानव जीवन को एक शिक्षा लेनी चाहिए कि मानव को भगवान पर पूर्ण विश्वास करना चाहिए क्योंकि भक्तों का विश्वास ही भगवान को किसी भी रूप में आने को मजबूर कर देता है। इस अवसर पर महाराज ने सुंदर भजन आदि के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर किया। इस मौके पर मुख्य यजमान राधेश्याम पांडेय, संजय शुक्ला, पंडित सुरेश दुबे, पंडित आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
श्रीमद्भागवत कथा का चल रहा पाठ भक्तों की लग रहा भीड़
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खाखोपुर बटनहित गांव में यजमान राधेश्याम पाण्डेय के यहां श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। कथा के चौथे दिन अयोध्या से पधारे स्वामी श्री मनीष सारण जी महाराज ने बताया कि भक्तों की रक्षार्थ के लिए परमात्मा किसी भी रूप को धारण कर करने के लिए तत्पर रहते हैं। प्रह्लाद का चरित्र वर्णन करते महाराज जी ने कहा कि हिरण्यकश्यप के तमाम प्रयास करने के बावजूद प्रहलाद को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सका और अनेक प्रयास के बाद भी प्रहलाद जी का बाल बांका न कर सका। भगवान प्रहलाद की एक आवाज पर चींटी के रूप में आकर भक्त का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि प्रहलाद के चरित्र से मानव जीवन को एक शिक्षा लेनी चाहिए कि मानव को भगवान पर पूर्ण विश्वास करना चाहिए क्योंकि भक्तों का विश्वास ही भगवान को किसी भी रूप में आने को मजबूर कर देता है। इस अवसर पर महाराज ने सुंदर भजन आदि के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर किया। इस मौके पर मुख्य यजमान राधेश्याम पांडेय, संजय शुक्ला, पंडित सुरेश दुबे, पंडित आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur