Jaunpur Live : प्रेम के वशीभूत होकर प्रकट होते है भगवान



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
श्रीमद्भागवत कथा का चल रहा पाठ भक्तों की लग रहा भीड़
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खाखोपुर बटनहित गांव में यजमान राधेश्याम पाण्डेय के यहां श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। कथा के चौथे दिन अयोध्या से पधारे स्वामी श्री मनीष सारण जी महाराज ने बताया कि भक्तों की रक्षार्थ के लिए परमात्मा किसी भी रूप को धारण कर करने के लिए तत्पर रहते हैं। प्रह्लाद का चरित्र वर्णन करते महाराज जी ने कहा कि हिरण्यकश्यप के तमाम प्रयास करने के बावजूद प्रहलाद को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सका और अनेक प्रयास के बाद भी प्रहलाद जी का बाल बांका न कर सका। भगवान प्रहलाद की एक आवाज पर चींटी के रूप में आकर भक्त का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि प्रहलाद के चरित्र से मानव जीवन को एक शिक्षा लेनी चाहिए कि मानव को भगवान पर पूर्ण विश्वास करना चाहिए क्योंकि भक्तों का विश्वास ही भगवान को किसी भी रूप में आने को मजबूर कर देता है। इस अवसर पर महाराज ने सुंदर भजन आदि के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर किया। इस मौके पर मुख्य यजमान राधेश्याम पांडेय, संजय शुक्ला, पंडित सुरेश दुबे, पंडित आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534