Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के रामपुर-भदोही मुख्य सड़क पर स्थित एक सहज जन सेवा को चोरों ने निशाना बनाते हुए सेंध मार कर हजारों का सामान साफ कर दिया। उक्त स्थान पर संध्या कम्प्यूटर व सहज जन सेवा केंद्र है। उसी गांव का निवासी संचालक प्रदीप विश्वकर्मा दुकान बंद कर बगल अपने घर चला गया था। सुबह जब दुकान का शटर उठाया तो अंदर सेंध लगा देखा। चोरों ने दुकान से तीन लैपटॉप व पांच हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने चोरी की लिखित सूचना स्थानीय थाने पर दे दी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुनीलदत्त ने बताया कि सूचना मिली हैं जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
केराकत : नगर स्थित कोतवाली से महज चन्द कदम पर जिला सहकारी बैंक के पास से साइकिल चोरी हो गयी, जानकारी के अनुसार लालजी यादव जोकि लउलहा( श्रृंगारपुर) सैदपुर के निवासी हैं,वो कुछ कार्य वश नगर में अपनी साइकिल से आए हुए थे। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के पास अपनी साइकिल खड़ी कर अपना कार्य करने के लिए चले गए। वापस आकर देखा तो साइकिल नदारद थी। पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली में नहीं दी और मायूस होकर वापस घर चले गए।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के रामपुर-भदोही मुख्य सड़क पर स्थित एक सहज जन सेवा को चोरों ने निशाना बनाते हुए सेंध मार कर हजारों का सामान साफ कर दिया। उक्त स्थान पर संध्या कम्प्यूटर व सहज जन सेवा केंद्र है। उसी गांव का निवासी संचालक प्रदीप विश्वकर्मा दुकान बंद कर बगल अपने घर चला गया था। सुबह जब दुकान का शटर उठाया तो अंदर सेंध लगा देखा। चोरों ने दुकान से तीन लैपटॉप व पांच हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने चोरी की लिखित सूचना स्थानीय थाने पर दे दी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुनीलदत्त ने बताया कि सूचना मिली हैं जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
केराकत : नगर स्थित कोतवाली से महज चन्द कदम पर जिला सहकारी बैंक के पास से साइकिल चोरी हो गयी, जानकारी के अनुसार लालजी यादव जोकि लउलहा( श्रृंगारपुर) सैदपुर के निवासी हैं,वो कुछ कार्य वश नगर में अपनी साइकिल से आए हुए थे। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के पास अपनी साइकिल खड़ी कर अपना कार्य करने के लिए चले गए। वापस आकर देखा तो साइकिल नदारद थी। पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली में नहीं दी और मायूस होकर वापस घर चले गए।
Tags
Jaunpur