Jaunpur Live :पूर्वांचल स्वदेशी मेले में की जिले में मची धूम



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
समाज के सभी वर्गों के लोगों ने की मेले के आयोजन की सराहना
उनकी टीम और समारोह में प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट को सम्मानित करते अतिथिगण।
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले की धूम सोमवार को जिले में देखने को मिली। एक ही मैदान में 20 राज्यों से आये स्वरोजगार के तहत स्वदेशी सामानों के मिलने की खबर से लोगों में जागरुकता बढ़ी और सुबह से ही मेले में जाकर लोगों ने जमकर खरीदारी की।


गौरतलब है कि रविवार को मेले का भव्य उद्घाटन भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव व अन्य अतिथिगण ने किया था। मीडिया पार्टनर राष्ट्रीय सहारा के इस पहल पर लोगों में उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा काशी क्षेत्र की मंत्री अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे है। हमें इनके हाथों को मजबूत करने की जरुरत है।
भाजपा काशी क्षेत्र के सदस्य रामहित निषाद व कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां लोगों को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है वहीं एक ही छत के नीचे सस्ते व उपयोगी स्वदेशी सामान लोगों को मिल रहे हैं।
जेब्राा के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि मेले में कश्मीर से लेकर राजस्थान तक के कामगारों के सामान मौजूद है और लोगों को सस्ते दरों पर उपलब्ध है यह अच्छी पहल है।
क्षत्रीय महासभा के युवा नेता सुधांशू सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए यह मेला खास आकर्षण का केंद्र है। ऐसे आयोजन से युवा प्रेरणा लें और स्वावलंबी बनने के लिए आगे आएं।
लायंस क्लब गोमती के पूर्व अध्यक्ष मनीष गुप्ता व अध्यक्ष गणेश साहू ने कहा कि पूर्वांचल स्वदेशी मेले में जहां लोग आकर नव वर्ष की तैयारी में जुटे है तो वहीं युवाओं के लिए भी आकर्षण सामान मौजूद है। ऐसे में मेले का माहौल बहुत अच्छा लगा।
बीआरपी कालेज एवं मुक्तेश्वर प्रसाद डिग्री कालेज के प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है और जिस तरह से समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर आयोजकों ने सम्मानित किया वह काबिले तारीफ है।
प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि जिले में पहली बार किसी मेले में सभी राजनैतिक दलों के साथ-साथ हर वर्ग से लोग पहुंचे और उनका जो सम्मान किया गया उसे हम लोग कभी भुला नहीं सकते।
हुसैनी फोरम के संयोजक इकबाल खान मधु ने कहा कि जिस तरह से आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों को उनके कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया। उसके ह्मदय की गहराइयों से हम लोग आभार प्रकट करते है और ऐसे आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक मेराज हैदर व सहसंयोजक सादिक रजा ने भी मेले के आयोजन की प्रशंसा की।
वहीं कांग्रेस के जिला महासचिव आजम जैदी व सपा नेता रिजवान हैदर राजा ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में आत्म विश्वास बढ़ता है और परिवार के साथ मेले का भरपूर आनंद लिया जा सकता है। आयोजकों ने जो व्यवस्था दी है वो काबिले तारीफ है।
साहू समाज के अनिल गुप्ता व प्रीति गुप्ता ने मेले में परिवार के साथ आने पर अच्छा लगा और विभिन्न राज्यों से आये सामानों को खरीदने का एक अलग ही अनुभव मिला।
इस मौके पर सरोज श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव, पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, आरिफ हुसैनी, वीरेंद्र सिंह, शम्भू सिंह, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, मो. अब्बास, विद्याधर राय विद्यार्थी, अमित गुप्ता, राजन मिश्रा, कुंवर दीपक सिंह, कुंवर नीतिश, राज सैनी, अर्जुन यादव, मो. मुस्लिम हीरा, अनुपम मिश्रा, अजीत सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, सरवर अहमद राही एडवोकेट, हाजी वक्कास, मो. शहजादे बब्बू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534