Jaunpur Live : निंदा यात्रा को सफल बनाने के लिए एकजुट हो शिक्षक : अखिलेश



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की बैठक शिक्षकसभा के अध्यक्ष राजेश मिश्र की अध्यक्षता में बृजराजी भोलानाथ इंटर कालेज में हुई। इस दौरान जिले में 24 दिसम्बर को आने वाली निंदा यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि यात्रा के जरिए प्रदेश नेतृत्व में जौनपुर की गरिमा को साबित करने के लिए अवसर प्रदान किया है। प्रदेश भर में शिक्षक विधायक लखनऊ उमेश द्विवेदी एवं शिक्षक विधायक बरेली संजय मिश्र के नेतृत्व में चल रही प्रदेश व्यापी मुख्यमंत्री निन्दा यात्रा सतहरिया, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर एवं सिकरारा होते हुए टीडी इंटर कालेज तक जाएगी।



शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा बलिदानी बहन रेनू मिश्रा के केश मुण्डन कराने पर शिक्षकों को अयोग्य कहा गया यह बहुत ही निन्दनीय बयान है। शिक्षकों के लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे विरोध को पूर्व जन्म का पाप कहना मुख्यमंत्री की हताशाजनक बयान शिक्षकों का घोर अपमान है। हम लोगों को इस बयान का बदला लेने के एकजुट होकर संघर्ष करते हुए इन्हें सत्ता से हटाकर लेना होगा। बैठक को प्रबंधक महासभा के जिलाध्यक्ष नन्हकऊ गुप्ता, यात्रा के प्रभारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामधर मिश्र, मंडल महामंत्री अंकुर द्विवेदी, जिला संरक्षक अमित कुमार दुबे, प्रधानाचार्य महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाल ने भी सम्बोधित करते हुए यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। बैठक में विकास सिंह, मनोज पटेल, प्रमोद मौर्य, जयप्रकाश यादव, राजेंद्र यादव, अमरनाथ बिंद, रोहित पटेल, गिरजाशंकर गौतम, शीतला प्रसाद पाण्डेय, अरुण सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री शरद सिंह ने किया।





Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534