Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जनपद इकाई की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र व संचालन महामंत्री संतोष सोन्थालिया ने किया। इस मौके पर वर्ष 2018 में हुये कार्यों की समीक्षा करते हुये वर्ष 2019 की कार्यकारिणी का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाने व पुराने सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण सहित नये सदस्यों को जोड़ने पर चर्चा हुई। इस मौके पर अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये गम्भीरता नहीं दिखायी जा रही है जो चिन्ता का विषय है। भविष्य में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रशासन को गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर डा. यशवन्त सिंह, कैलाशनाथ मिश्र, सम्पादक आदर्श कुमार, अरूण यादव, प्रेम प्रकाश मिश्र, डा. यशवंत गुप्ता, सुशील स्वामी, दीपक गुप्ता, सूरज साहू, ओम प्रकाश यादव, दीपक चिटकारिया, सुनील श्रीवास्तव, नखड़ू विश्वकर्मा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, आरएच खान, शिव कुमार गुप्ता, जुबेर अहमद, गुलाब चन्द्र मधुकर, मोहर्रम अली, शैलेन्द्र यादव, संजीव चौरसिया, संजय शुक्ला, जय प्रकाश मिश्र, महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur