Jaunpur Live : एकीकृत फसल प्रणाली से होगी किसानों की आय दुगुनीः रमेश चन्द्र



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं कृषकों के आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिये कटिबद्ध है। पर्यावरण संतुलन को कायम रखते हुये कम लागत वाली कृषि तकनीक अपनाकर खेती को लाभकारी बनाने के लिये किसान पाठशाला आयोजित कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को करंजाकला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तियरी में आयोजित कार्यशाला डिप्टी पीडी (आत्मा) डा. रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि कृषि के प्रति वांक्षित आकर्षक पैदा करने एवं उसको कम खर्चीला व अधिक लाभकारी बनाने के लिये जिन महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार किया जा रहा है, उसमें प्रमाणित एवं उपचारित बीजों की उपलब्धि, उर्वरकों का संतुलित उपयोग, अच्छा जल प्रबंधन एवं एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन मुख्य है। उन्होंने कहा कि दो या दो से अधिक फसलों के साथ बागवानी, पशुपालन, मत्त्य पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन करके किसान कम लागत, स्वच्छ पर्यावरण में दूनी आय प्राप्त कर अपनी समृद्धि करके कृषि का सतत विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्यामरथी यादव व संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि सुरेन्द्र राय ने किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर इन्दल यादव, रमेश चन्द्र, लाल बिहारी, पांचू राम, मंगला राम, बद्री, माधुरी देवी, शीला, कुमारी, इन्द्रावती, सीता देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534